रावण की मौत पर बटेगा नुक्ता, एमपी के देपालपुर में अनोखी परंपरा, तीन नवंबर को होगा कायक्रम
रावण का नुक्ता 3 नवम्बर को
देपालपुर(जेपी नागर)- अपने परिजनों व रिश्तेदारों की मृत्यु पर नुक्ता (मृत्यु भोज) तो हर कोई करता है मगर देपालपुर में प्रतिवर्ष रावण का नुक्ता किया जाता है। इस वर्ष नुक्ता रविवार 3 नवम्बर को मंडी प्रांगण में होगा। देपालपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व विजयादसमी उत्सव समिति के संरक्षक संतोष ठाकुर द्वारा अपनी ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।जिसमे रावण निर्माण में आर्थिक सहयोग करने वालो के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन कब हो व इसका स्वरूप क्या हो इसका निर्णय समिति के माध्यम से किया जाता है इस वर्ष की कमेटी के प्रमुख राजेन्द्र शर्मा व नितिन गोयल ने बताया कि इस वर्ष नुक्ते का आयोजन 3 नवम्बर को शाम 5 बजे से मंडी प्रांगण में होगा। इसके पूर्व 3 बजे से 5 बजे तक इंजॉय एंड फन ग्रुप की साधारण सभा आयोजित की जायेगी।
विजयादसमी उत्सव समिति के संरक्षक संतोष ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से सभी सदस्यों का वर्ष में एक बार मिलना जुलना हो जाता है, उक्त आयोजन को अगले वर्ष से और बड़े पैमाने पर करने का प्रयास किया जाएगा।