राहगीरों को चाकू की नोक पर लूटने वाला बदमाश क्राइम ब्रांच ने दबोचा
इंदौर शहर के विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशोे के तारतम्य में में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना लसूड़िया के अपराध क्रमांक 566/19 धारा 327,294,506,34 भादवि में में फरार आरोपी राहुल उर्फ रिंका पिता अजय मेहरा उम्र 18 साल निवासी – 169 पंचम की फेल इंदौर अपने साथियों के साथ लगातार बायपास रोड क्षेत्र में चाकू की नोक पर मोबाईल पर्स पैसे आदि छीनने की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। आरोपी राहुल उर्फ रिंका पिता अजय मेहरा की तलाश कर उपरोक्त प्रकरण में फरार होने पर उसे क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा थाना लसूड़िया क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी ने वायपास क्षेत्र में अपने अन्य साथियों ईशवर एवं विशाल के साथ मिलकर वायपास रोड पर चाकू दिखाकर लूट की घटना कारित की थी जिसमें आरेापियों की पहचान सुनिश्चित होने पर इसके एक साथी विशाल को पुलिस टीम ने तत्समय पतारसी कर पकड़ लिया था किंतु उपरोक्त प्रकरण में आरेापी रिंका तथा ईशवर लगातार फरार चल रहे थे।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने साथी दारान आरोपियों के साथ मिलकर बायपास क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया हैं जिसमें मोबाईल छीनने/झपटने के साथ चाकू दिखाकर पैसे छीनने की घटनाएं शामिल हैंं। आरोपी राहुल उर्फ रिंका एवं ईश्वर पर चोरी व लूट के कई अपराध शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हैं। दोनों आरोपी कई वर्षों से साथ मिलकर चोरी, लूट चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं जिसमें कई बार जेल की हवा भी खा चुके हैं। दोनों ने अपने साथ अन्य लोगों को भी इस काम में शामिल कर लिया है व पूरी गैंग बनाकर अलग अलग क्षेत्रों में चोरी लूट आदि की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपी राहुल पर पूर्व में भी वर्ष 2017 में थाना तुकोंगज में अपराध क्र 468/17 धारा 392 भादवि व थाना परदेशीपुरा में भी लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जा चुका है।