रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी की लाश कनाडिया बाईपास के खेत में मिलने से सनसनी, दिल्ली निवासी अफसर अपनी भतीजी की शादी में इंदौर आया था, शादी की शाम से हो गया था गायब
बाईट। जांच अधिकारी। कनाड़िया
बाईट। परिजन
इंदौर – इंदौर के कनाडिया बाईपास के सटे एक खेत में दिल्ली के रहने वाले रिटायर्ड सेंट्रल इनकम टैक्स अधिकारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई जहां मृतक 10 दिन पहले अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने इंदौर पहुंचा था लेकिन शादी के दिन से ही म्रतक लापता हो गया था जबकि परिजनों ने कनाडिया थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी जब आज खेत में काम करने वाले कर्मचारी ने खेत में लाश पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी थी जहां म्रतक की जेब से मिले आईडी कार्ड के आधार पर लाश की पहचान रामविलास दिल्ली निवासी के रूप में हुई फिलहाल में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वय अस्पताल भिजवाया है जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।
दिल्ली के रोहिणी मैं रहने वाले रिटायर्ड सेंट्रल इंमकम टेक्स अधिकारी 75 वर्षीय रामविलास संखवार 26 फरवरी को अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने इंदौर आए थे लेकिन वहां शादी की शाम से ही लापता हो गए थे जिसकी गुमशुदगी कनाड़िया थाने में भी परिजनों ने दर्ज करवाई थी जहां परिजन पिछले 10 दिनों से तलाश में जुटे थे लेकिन जब आज बाईपास पर 1 खेत मे लाश मिली तो पुलिस ने परिजनों को भी पहचान करने के लिए बुलाया था जहां लाश की जेब से मिले आईडी के आधार पर राम विलाश के रूप में पहचान हुई म्रतक दिल्ली के रोहाणी क्षेत्र के रहने वाले थे और इनकम टैक्स विभाग से रिटायर हुए थे लेकिन रामविलास इलाज एक महिला पुलिस के लिए भी एक चुनौती बना है वही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के खुलासे की बात कह रही है।