रिश्तों के साथ हुआ बेकसूर बुजुर्ग का कत्ल : इंदौर में अपनी दादी से बदला लेने के लिए उसके किराएदार बुजुर्ग को दुकान ने घुस कर मारे चाकू, मौत
अशोक पाटीदार,टीआई कोतवाली थाना
इंदौर में तीसरे दिन फिर एक लोहा व्यापारी बुजर्ग की हत्या का मामला सामने आया, पारिवारिक विवाद के चलते एक निर्दोष बुजुर्गों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चंद घंटों में हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
परिवार के संपत्ति को लेकर आपसी विवाद में एक बेकसूर बुजुर्ग की चकु मार कर हत्या कर दी, इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज में एक बुजुर्गों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई मृतक महेश पाल गुप्ता निवासी गीताभवन ने कुसुम बी से दौलतगंज में एक दुकान किराए से ली थी जिसमें वह अपनी लोहे की चद्दर की दुकान चलाता था और बकायदा हर महीने किराया कुसुम बी को दिया करता था लेकिन कुसुम बी का बेटा शेरू खान और पोता अशफान का विवाद अपनी दादी कुसुम बी से संपत्ति बंटवारे को लेकर चल रहा था ,कुसुम बी ने दोनों को हिस्सा देने से मना कर दिया था. जिसको लेकर पहले दोनो ने कुसुम बी से विवाद किया उसके बाद दुकान पर किराएदार महेश पाल से किराया वसूलने ओर दुकान खाली कराने पहुंचे थे ,जहां महेश पाल ने किराया देने से ओर दुकान खाली करने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों का आपसी विवाद हुआ और फिर अशफाक ने चाकू से बुजुर्ग महेश पाल की हत्या कर दी और दोनों बाप बेटे वहां से फरार हो गए गंभीर हालत में महेश पाल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की और चंद घंटों में मुख्य आरोपी अवसान को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अफसान के पिता शेरू खान अभी भी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.