हाईप्रोफाइल हनीट्रैप ब्लैकमेल मामले में इंदौर एसएसपी ने मीडिया को बताया पूरा मामला, देश भर में तहलका मचा देने वाले मामले को कवर करने पहुंचे देशभर के पत्रकारों से खचाखच भर गया पुलिस सभागार
सूत्रों के अनुसार कई मंत्री, अधिकारी, व्यापारियों को इन महिलाओं ने लपेटा
एसएसपी इंदौर : रुचिवर्धन मिश्रा
इंदौर। हनी ट्रेप मामले में इंदौर पुलिस एसएसपी ने प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को पूरे मामले की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि पुलिस ने 5 युवतियो के साथ एक पुरुष को आरोपी बनाया है।
नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी को कर रही थी ब्लेक मेल जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी महिलाएं वीडियो क्लिप व फोटो वायरल करने की दे रही थी धमकी, आरोपीयो से मोबाइल ,लेपटॉप, कार व 14 लाख नगदी जब्त हुए हैं।
इंदौर क्राइम ब्रांच, पलासिया थाना पुलिस, एटीएस की मदद से इन्हें पहली किस्त देने के लिए इंदौर बुलाया गया जहाँ ये ड्राइवर समेत काले रंग की क्रेटा कार में पहुंची जहाँ इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें तीन महिलाएं, जिसमें से दो का नाम श्वेता जैन और एक का बरखा सोनी है से पूछताछ की जा रही है।