रेप पीड़िता से पौने चार लाख ठगने वाले फर्जी पत्रकार गिरफ्तार , इंदौर की परदेशीपुरा की घटना
आदरणीय मैंने जयपुर नगर निगम की मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कुछ दिन पूर्व अवैध अतिक्रमण और आवारा वह खून कार शानू स्वान के लिए शिकायत दर्ज की थी किंतु बिना उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही किए उसे सीधे बंद कर दिया गया जोकि भारी लापरवाही को दर्शाता है , इतना ही नहीं उपरोक्त तीनों शिकायतों के बारे में किसी भी नगर निगम कर्मचारी या अधिकारी ने मुझसे किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं किया जबकि दर्ज की हुई शिकायतों पर विधि वर्क शिकायतकर्ता से संपर्क कर उसका उचित समाधान किया जाना चाहिए।
महोदय आपसे निवेदन है कि इस पूरे मामले की शीघ्र अति शीघ्र जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए अतः मेरे द्वारा की गई शिकायतों पर तुरंत सुनवाई कर उनका निराकरण किया जाए।
[11:05 pm, 10/03/2022] Saurabh Sir: इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता एक महिला की शिकायत पर खुद को कथित पत्रकार बताकर महिला से तीन लाख रुपये ऐंठने के मामले में फरार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है । फिलहाल दोंनो से पूछताछ जारी है ।
इन्दौर की सोमनाथ की जूनी चाल निवासी एक महिला द्वारा वर्ष 2020 में एमआइजी थाने पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में एक प्रकरण दर्ज करवाया गया था । तब महिला से दो युवक खुद को पत्रकार बताकर मिले और आरोपी को सजा दिलाने के नाम पर तीन लाख से अधिक रुपये ले लिये बाद में महिला ने कई बार इनसे संपर्क किया तो ना तो पैसे लौटाए ओर ना ही उसका काम किया । जिसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई थी । मामले में पुलिस आरोपी आशीष चौहान ओर राकेश परमार को पकड़ा है ।
बाईट – पंकज द्विवेदी ,थाना प्रभारी परदेशीपुरा
फिलहाल दोंनो ही आरोपियो से पूछताछ जारी है जिसमे कई नए खुलासे होने की उम्मीद है ।