रेप पीड़िता को मारा, कपड़े खिंचे, सड़क पर हुई बेहोश, लोंगो ने 100 नंबर लगवा के पहुँचाया थाने
इंदौर। पुलिस के कड़े रुख के बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक बलात्कार पीड़िता पर रेप का केस वापस लेने के लिए बदमाशो ने हमला कर दिया , फिलहल पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत विजय नगर पुलिस को की है।
मामला है कि विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ कुछ दिन पहले क्षेत्र में रहने वाले लोगो ने ब्लातकार की घटना को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत पीड़िता ने विजय नगर थाने पर चल रहा है लेकिन जिन बदमाशो के खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज करवाई वह पीड़ित महिला पर लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहे है। और गुरुवार सुबह भी पीड़ित महिला पर बदमाशों ने हमला कर दिया और घायल कर दिया , घटना को बदमाशो ने उस समय अंजाम दिया जिस समय पीड़ित महिला घर से ऑफिस जा रही थी फिलहल पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत विजय नगर थाने पर की है
ऐसे मामलों में पुलिस को सख़्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों का शहर भर में जुलूस निकालने चाहिए ताकि कोई और भी ऐसी हिमाकत न कर सके।
पीड़ित का वीडियो बाईट हमारे रिपोर्टर ने लिया किन्तु मामले की गंभीरता, संवेदनशीलता और पीड़िता की पहचान गुप्त रखने के लिए हम वो बाइट नहीं लगा रहे हैं।