रैली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान की अपील
खाजूवाला बीकानेर
रैली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान की अपील
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय 8 KYD के छात्र छात्राओं ने शनिवार को विशाल रैली निकाल कर 6 मई को शत प्रतिशत मतदान की अपील की|रैली में नन्हे मुन्हे छात्र छात्रा मतदान की अपील करते हुए दिखाई दे रहे थे| छात्र छात्रा हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए स्वंतंत्र और निष्पक्ष मतदान का संदेश दे रहे थे|पर्यवेक्षक ओम प्रकाश शर्मा, BLO प्रकाश चंद औऱ पंकज कुमार ने भी शत प्रतिशत मतदान अपील की|
EVM व VVPATसे वोट डालने की जानकारी 1 अप्रैल को
EVM और VVPAT से मत डालने की जानकारी 8 KYD,5KYD और 14 BD ग्राम पंचायतों के समस्त बूथों पर 1 अप्रैल को दी जाएगी|निर्वाचन विभाग द्वारा इस हेतु मोबाइल वेन पर EVM औऱ VVPET की व्यवस्था की गई है |क्षेत्र के मतदाता अपने BLO से इस बाबत पूरी जानकारी ले सकेंगे|पर्यवेक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षक गुमाना राम के नेतृत्व में एक मोबाइल टीम का गठन किया गया है जो 1अप्रैल को 8KYD,5KYD,4KYD, 6BD,10BD,14BD के बूथों पर EVM से मत डालने की जानकारी देंगे|निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सभी BLO अपने अपने बूथ पर सांय 6 बजे तक उपस्थित रहकर अधिकाधिक लोगों को प्रक्रिया से अवगत करवाएंगे|गौरतलब है कि 6 मई को होने वाले लोकसभा के चुनाव में EVM के साथ VVPAT का प्रयोग भी किया जाएगा जिससे मतदाता पूरी तरह आशश्वत होगा कि उसके द्वारा डाला गया मत उसी उम्मीदवार को गया है जिसके सामने का बटन उसने दबाया है |VVPAT में 7 सेकंड तक डाले गए मत की पर्ची दिखाई देगी|मतदाताओं की विभिन्न शंकाओ के समाधान करने के लिए EVM व VVPAT ये पूर्व प्रदर्शन किया जा रहा है|