‘रोल पेपर’ हो सकतें हैं सिगरेट पान की दुकानों से ग़ायब, इन्हीं में गांजा-चरस भर पीतें हैं युवा, प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल, प्रवक्ता गिरीश जोशी ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
इंदौर शहर मैं युवाओं मैं नशे की लत को बढ़ावा देने के लिए बिना अनुमति अवैध रूप से मादक पदार्थों(गांजा,चरस)के लिए बिकने वाली खाली सिगरेट एवं सिगरेट रैपर पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। करेंगे जन आंदोलन..
प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल, प्रवक्ता गिरीश जोशी के नेतृत्व मैं आज शहर मैं युवाओं मैं तेजी से फैलने वाले नशे को बढ़ावा देने वाली खाली सिगरेट एवं सिगरेट रैपर पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम पर एडीएम श्री बी,बी,एस तोमर को पत्र दिया जिसमें मांग करी की शहर मैं युवाओं मैं प्रतिबंधित नशे (गांजा,चरस)को बढ़ावा देने के लिए कतिपय व्यापारियों द्वारा तय तरीके की खाली सिगरेट एवँ रैपर बना कर बेचे जा रहे है,ओर यह रैपर ओर खाली सिगरेट रैपर इंदौर शहर की सभी पान दुकानों पर आसानी से उपलब्ध है,इन रेपरो मैं भी मादक पदार्थ रहता है,जिसमें युवा इन प्रतिबंधित (गांजा चरस)भर कर पी रहे है,ये रैपर कई नामो से शहर मैं बिक रहे है,जैसे गोगो,माया,एलीट आदि इन रेपरो ना तो विक्रेता का नाम होता है,ना पता ओर ना ये किस पेपर से बना है उसकी कोई जानकारी होती है,ये बहुत से सस्ता होने से हर युवा इसका आदि हो रहा है,कई दुकानदार इसकी आड़ मैं मादक प्रदार्थो को भी बेच रहे है,इससे इंदौर की युवा पीढ़ी का भविष्य अधंकार मय,होकर बर्बाद हो रहा है,ये सिगरेट ओर रैपर शहर के प्रमुख बाजारों सियागंज,सिंधी कालोनी,जिंसी,मालवा मील, पाटनीपुरा सहित कई जगहों पर थोक व्यपारियो द्वारा शहर के साथ पूरे प्रदेश मे खुले आम बेचा जा रहा है,तत्काल इस पर प्रतिबंध लगाने एवं ऐसे व्यापारियों के खिलाफ रासुका सहित कई प्रतिबंधित धाराओं मैं कार्यवाई की जाने की बात पत्र मैं कही है,साथ ही कांग्रेस द्वारा पूरे शहर मे होर्डिंग,स्टिकर के माध्यम से ऐसे व्यापारियों को चेतावनी दी जाएगी कि वे इसे बेचना बन्द करे अन्यथा जन आंदोलन कर ऐसे व्यपारियो को जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन के सहयोग से पकड़ा जाएगा श्री तोमर से जल्द ही कड़ी कार्यवाही की बात कही,पत्र देने मैं मुख्य रूप से सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव,कवनलजीत खालसा,राहुल यादव उपस्थित थे