लंबे समय से फरार 14 स्थायी वारंटी, पुलिस थाना महूं द्वारा गिरफ्तार
इंदौर – 27 मार्च 2019- इंदौर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों व वारंटियों की धरपकड़ हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा व एसडीओपी महू श्री विनोद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना महू द्वारा लंबे समय फरार एक साथ 14 वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र के फरार अपराधियों व वारंटियों को पुलिस की गिरफ्त में लेने के लिये महूं पुलिस प्रयासरत थी। इसी क्रम में आज दिनांक 27.03.19 को थाना प्रभारी महूं श्री अभय नेमा, उप निरीक्षक संगीता बारिया, उप निरीक्षक अरविंद बेले, ए.एस.आई माल सिंह बोदड, प्रधान आरक्षक 553 विजय यादव, प्र.आर 1666 जगमोहन जाट,आरक्षक 359 नरेंद्र ,आरक्षक 870 ऋषिकेश , महिला आरक्षक 526 सुबमती की टीम द्वारा 14 स्थाई वारंट तामील किया है, सभी वारंट 05 वर्ष पुराने हैं। पुलिस द्वारा सभी वारंटीओं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय महूं जिला इंदौर पेश किया गया है ।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक संगीता बारिया एवं एएसआई माल सिंह बोदड द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई । बड़ी संख्या में स्थाई वारंटीओं को गिरफ्तार करने में महु पुलिस को सफलता मिली है अधिकारियों द्वारा महू पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।