लव मैरिज कर प्रेमी प्रेमिका रहने लगे साथ, लड़की के घरवालों ने धोखे से लड़की को मायके बुला नहीं जाने दिया वापस तो लड़के ने खाया ज़हर, परदेशीपुरा में चला हाई वोल्टेज ड्रामा
बाईट परिजन
इंदौर – शादी को कुछ महीने ही हुए और पत्नी अपने मायके चली गई लेकिन पत्नी को ससुराल वालो ने पति के घर भेजने से मना कर दिया जिसके तनाव में पति ने पत्नी के नहीं घर आने के वियोग में जहरीली वस्तु का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन परिजन समय पर अस्पताल लेकर पहुंचे जहा पति की हालत नाजुक बनी हे वही लड़के के पिता ने अपनी बहु ने धोके में शादी करने और फिर उसके परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया हे अब पुलिस इस पारिवारिक मामले को काउंसलिंग के जरिये दोनों पक्षों को सुन रही हे।
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले मिथुन ने विजय नगर में रहने वाली सोनाली नामक युवती से प्रेम विवाह जनवरी इस वर्ष की किया था लेकिन लड़की के परिजनों ने लड़की को अपने पक्ष में लेने के लिए धोके से लड़के से बात कर लड़की को अपने पास बुलवा लिया जब मिथुन अपनी पत्नी को लेने पंहुचा तो उसको वह से भगा दिया और पुलिस के जरिये मिथुन पर ससुराल वाले दबाव डालने लगे जिसके तनाव में मिथुन ने अपनी पत्नी के नहीं आने के वियोग में आत्महत्या करने का प्रयास किया।