लव सेक्स और धोखा : लद्दाख में तैनात जवान ने इंदौर की लड़की को प्यार में फसाया, होटल में रेप किया, वीडियो बनाए और लड़की के पिता को भेज दिए, शादी के लिए बनाने लगा दबाव , इंदौर पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर। सेना में पदस्थ जवान ने एक युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपी ने युवती के पिता को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेज दिए और ब्लैकमेल करने लगा। मामले में पीड़िता की शिकायत पर भंवरकुआं थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी और युवती दोनों मंडलेश्वर के रहने वाले हैं। पीड़िता 2015 में 12वीं में थी, वहां उसकी मुलाकात कपिल पाटीदार नामक युवक से हुई। इसके बाद दोनों फेसबुक पर दोस्त बने और बातें करने लगे, दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदलने लगी, पीड़िता ने पुलिस को बताया 26 नवंबर 2017 को दोस्त की पार्टी में आरोपी कपिल और पीड़िता मिले, तब कपिल ने बताया वह आर्मी ट्रेनिंग के लिए बाहर जा रहा है। ट्रेनिंग के दौरान भी कपिल काॅल करता था, जब इसकी भनक पीड़िता के घरवालों को लगी तो उन्होंने कपिल से दूर रहने को कहा जिसके बाद पीड़िता ने उसका नंबर ब्लाॅक कर दिया और पढ़ने के लिए इंदौर आ गई।
वर्ष 2018 में कपिल लौटा और छात्रा के बारे में जानकारी इकट्ठा कर उससे मिलने इंदौर पहुंच गया, वह दूसरे नंबर से काॅल करने लगा। उसने पीड़िता को नवलखा में रहने वाले दोस्त रवि के घर बुलाया और साथ घूमने का दबाव बनाया ओर अश्लील फोटो और वीडियो लड़की के पिता को भेजे, आरोपी कपिल उसे जबर्दस्ती विजयनगर स्थित एक होटल में ले गया और रेप कीया, इस दौरान उसने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और शादी के लिए दबाव बनाने लगा, इसके बाद पीड़िता के पिता के मोबाइल पर कपिल ने फोटो भेज दिए,यह देख परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बदमानी के डर से पीड़िता ने जान देने की कोशिश भी की लेकिन परिवार ने उसे बचा लिया, उसके बाद भंवरकुआं थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। एडिशनल डीसीपी डाॅ. प्रशांत चौबे ने बताया आरोपी सेना में है और लद्दाख में तैनात है, उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर इन्दौर लाया जाएगा
बाइट- डाॅ. प्रशांत चौबे, एडिशनल डीसीपी