लसूड़िया में बच्चा चोरी के मामले में युवती को भीड़ ने पीटा, युवती बोली मैं वहाँ किराये का मकान देखने गयी थी तो बच्ची बोली मुझे ज़बरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश की गई
इंदौर। प्रदेशभर में जहां बच्चा चोरी को लेकर अफवाहों का दौर चल रहा है वहीं दूसरी ओर इंदौर में अलग-अलग जगह कई वाकी हो चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ ठोस सबूत या ठोस व्यक्ति नहीं मिल रहा है जो कि इस तरह की घटना में संलिप्त हो देर रात ओमेक्स वन देवास बायपास रोड पर स्थित है मिली तोमर नामक एक युवती वहां अपने परिवार के साथ मकान किराए से देखने गई थी जहां रहवासियों ने अचानक बच्चा चोर कह कर उसकी पिटाई कर दी और पीड़िता मिली तोमर का सर फाड़ दिया वहीं रह वासियों की बात की जाए तो मिली तोमर और उसके परिजनों ने एक बच्ची को उठाकर और बच्ची के साथ मारपीट भी की थी ।
वहीं ओमेक्स में रहने वाली 13 वर्षीय जानवी कुशवाह की बात की जाए तो उसका कहना था कि मुझे महिला और दो व्यक्तियों द्वारा गाड़ी में बैठाने की कोशिश की गई और मेरे साथ मारपीट भी की गई और जब मैंने वहां पर शोर मचा है तब रहवासी वहां पर आए और उन्होंने मेरी जान बचाई पुलिस ने घायल महिला को देर रात मेडिकल के लिए ले जाया गया लेकिन पुलिस केवल अभी भी संदिग्ध मामला ही समझ रही है