Madhya Pradeshइंदौर
लॉक डाउन में इकट्ठा हो करने लगे प्रदर्शन, पुलिस आता देख लगा दी दौड़, इंदौर के सत्यसांई चौराहे से धारा 188 में चार गिरफ्तार
इंदौर : जनरल प्रमोशन को लेकर अब सड़कों पर स्टूडेंट उतरने लगे हैं इसी का एक नजारा इंदौर के सत्य साईं चौराहे पर भी देखने को मिला जहां लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जनरल प्रमोशन करने के लिए चौराहे पर प्रदर्शन किया पुलिस को जैसे इसकी जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस को देखकर स्टूडेंट्स यहां वहां भाग गए लेकिन 4 स्टूडेंट्स पुलिस के पकड़ में आ गए जिनके खिलाफ पुलिस ने 188 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है पुलिस के मुताबिक सभी स्टूडेंट सत्य साईं चौराहे पर ला की एग्जाम में जनरल प्रमोशन के लिए एकत्रित हुए थे और इसकी सूचना किसी भी माध्यम से ना ही प्रशासन और ना ही पुलिस को दी गई थी।