लोकसभा चुनाव में दोनों ही पार्टी चाहे कांग्रेस हो या फिर बीजेपी लगी हुई है।
लोकसभा चुनाव में दोनों ही पार्टी चाहे कांग्रेस हो या फिर बीजेपी लगी हुई है। यदि बात करे कांग्रेस की तो कांग्रेस ने रविवार को जमकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए होली मिलन समारोह के माध्यम से एकजुटता दिखाई इसी कड़ी में बीजेपी भी कार्यकर्ताओ को एकजुट करने में लगी हुई है और बीजेपी ने इसकी कमान सांसद सुमित्रा महाजन के हाथों में दी है और वह विधानसभा इस्तर पर जाकर कार्यकर्ताओ की बैठक ले रही है और जीत का मत्रं बता रही है। इसी कड़ी में एक बैठक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक मे की गई , इस बैठक में सुमित्रा महाजन ने जहा कार्यकर्ताओ को एकजुटता का पाठ पढ़ाया मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा विकल्प तलाशने का काम सन्गठन का है वही और अब तलाशना भी चाहिए ,वही कौन होगा विकल्प तो ताई का कहना था कि सन्गठन का काम है विकल्प ढूढना ,वही चाबी के सवाल पर ताई का कहना था कि चाबी किसे देना है यह भी सगठन ही तय करेगा ,वही मालिनी गौड़ के नाम की सहमति पर ताई का कहना था सगठन का काम है नाम तय करना । मेरा काम नही है ।फिलहल ताई ने क्षेत्र क्रमांक एक के कईं वार्डो में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।