Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.

लोकसभा चुनाव 2019 नरेंद्र मोदी अमित शाह के नेतृत्व पर उठती उंगलिया। साल में 10 बार मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने एक बार भी न समझी अपने सांसदों और जनता के मन की बात

लोकसभा चुनाव 2019 नरेंद्र मोदी अमित शाह के नेतृत्व पर उठती उंगलिया। साल में 10 बार मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने एक बार भी न समझी अपने सांसदों और जनता के मन की बात। 2014 लोकसभा के चुनाव के मुकाबले 2019 में बदला हुआ परिदृश्य है। 2014 में जनता कांग्रेस की नीतियों से थक चुकी थी। महगाई हो,आधार कार्ड की अनिवार्यता हो,विदेशी निवेश हो,भ्रस्टाचार हो सभी मामले में जनता का आक्रोश फुट चुका था। ऐसे माहौल में जनता का प्रतिनिधित्व का मौका bjp ने नरेंद्र मोदीजी को गुजरात मॉडल के आधार पर दिया। जनता ने भी मोदीजी को किसी मसीहा से कम नही समझा। हर हर मोदी,नमो नमो के नारों से देश का आसमान गूंज उठा। जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए bjp ने देशभर में महगाई,आधार कार्ड,विदेशी निवेश जैसे मामलों पर सड़को पर उतरकर आंदोलन किया। साथ मे वादा भी किया कि अगर bjp सत्ता में आई तो हम देश को हिन्दू राष्ट्र बना देंगे। अखंड भारत का निर्माण करेंगे।धारा 370 समाप्त करेंगे,श्री राम मंदिर बनाएंगे। काला धन वापस लाएंगे। भरताचारियो को जेल में डालेंगे। हर गरीब के अकॉउंट में 15 लाख रुपया डालेंगे। देश की भोली भाली जनता को मोदीजी में युगपरिवर्तन करने वाले भगवान नजर आने लगे। जनता ने बहुमत से सरकार बनवा दी।नरेंद्र मोदी अमित शाह की जोड़ी bjp में पूजनीय बन गयी। सत्ता मिलते ही एक ओर नारा कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे।यही से अहंकार का पतन ओर जनता के साथ हुए छलावे का खुलासा होना शुरू हो गया। 2018 में 3 राज्यो में bjp का हारना इसका ही परिणाम है। लेकिन जनता की उम्मीदों पर पानी पहली बार जब फिरा जब जम्मू कश्मीर में मुफ़्ती महोम्मद को समर्थन देकर जम्मू कश्मीर में bjp ने सरकार बनाई। धारा 370 समाप्ति की बात खत्म,फिर आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया,फिर विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया गया,फिर देश मे जमा काला धन निकालने के नाम पर नोट बंदी की गई। 1000 का नोट बंद कर भरस्टाचार को आसान राह देने 2000 का नोट निकाल दिया। फिर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध अध्यादेश लाकर स्वर्णो को दबाने stsc एक्ट का अध्यादेश लोकसभा में पास करवा दिया। जिसमें स्वर्णो को दलित की शिकायत मात्र पर बिना जाँच जेल का प्रावधान साथ ही शिकायत करने वाले दलित को 20 लाख तक मुआवजे का भी प्रावधान कर दिया। अब बात करे श्री राम मंदिर निर्माण की तो सरकार ने स्पष्ट कह दिया राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बनेगा। जातीय आरक्षण का विरोध कर रही जनता की मांग थी कि देश मे सिर्फ आर्थिक आधार पर आरक्षण होना चाहिए फिर वो किसी भी जाति से हो सबको एक समान ऐसे में स्वर्णो के साथ अन्य जातियों के लिए 10 %आर्थिक आधार का बिल पास कर खुश हो लिए। इस 5 साल की कहानी का सार सिर्फ इतना है देश की सभी जातियों ,धर्मो को सम्मान जो पार्टी देगी जनता उसे ही चुनेगी। नरेंद्र मोदी सरकार की सरकार चलाने की अनुभवहीनता ने देश मे हिन्दू मुस्लिम दलित स्वर्ण के बीच नई खाई खोदने का काम किया है। नोट बंदी ओर gst ने देश की जनता का आर्थिक ढांचा बिगाड़ दिया।2019 bjp के लिए कठिन चुनाव के साथ अगर जनता ने विपक्ष में बैठा दिया तो सत्ता में आने फिर लंबा इंतजार करना पड़ेगा।अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker