Uncategorized
लोकसभा स्पीकर एवम सांसद सुमित्रा महाजन को याद आया मुंबई में हुआ आतंकी हमला
इंदौर – इंदौर के एक कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर एवम सांसद सुमित्रा महाजन को याद आया मुंबई में हुआ आतंकी हमला , कहा यह चुनाव देश का है कईँ लोग है जो कईं तरह की बाते करेगे और करते रहेंगे ,यह देश का चुनाव है , आगे कहा देखा कैसे आतंक वाद का सफाया हुआ ,नही तो कितनी ही अच्छी ट्रेन चालाओ ,एस्टेशन बनाओ , आपने देखा होगा मुंबई में कही से दो चार लोग आए और गोली मारना शुरू कर दी ।वही ताई ने महिलाओं से कहा कि जैसे दशामाता की पूजा कर परिवार की सुखसमृद्धि की कामना करतीं है वैसे ही देश की सुख समृद्धि की कामना करें। उन्होंने कहा कि देश मे अमन चैन बना रहे इसके लिए देश मे फिर से भाजपा की सरकार बनाएं।
Video Player
00:00
00:00