इंदौर के एमआईजी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर लोकायुक्त पुलिस ने महिला की शिकायत पर ट्रेप की कार्यवाही की जिसमें तीनों पुलिसकर्मियों का डीसीपी ने निलंबन कर दिया है, वहीं डीसीपी ने इसकी एक जांच कमेटी बनाई है, यह पूरी जांच डीसीपी ने परदेसीपुरा एसीपी को इस जांच का जिम्मा सौंपा है।
सीसीटीवी फुटेज के रिकॉर्ड भी पुलिस ने निकाले हैं इसमें एक-एक बिंदु की जांच की जाएगी।
एमआईजी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राम साक्या और दो पुलिसकर्मियों पर ₹40000 की रिश्वत लेने की शिकायत महिला ने लोकायुक्त पुलिस को की थी, महिला ने लोकायुक्त विभाग को पुलिसकर्मियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सोपी थी इस आधार पर लोकायुक्त ने दोनों पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर दर्ज की थी , जब टीम इन पुलिसकर्मियों को ट्रेप करने पहुंची तो उससे पहले ही पुलिस कर्मी भाग निकले थे , इस में सब इंस्पेक्टर की भूमिका सामने आने पर डीसीपी ने दोनों पुलिसकर्मी और सब इंस्पेक्टर को तो निलंबन कर दिया था, पुलिस अब यह जांच जुटाने में लगी है कि महिला ने जो आरोप लगाए हैं वह कितने सत्य हैं और कौन-कौन इस में आगे शामिल तो नहीं है यह सब एसीपी फुटेज देखकर आगे की जांच करेंगे।
बाईट। रजत सकलेचा डीसीपी