लोकासभा चुनाव के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश पचौरी इंदौर पहुचे, बोले राहुल गाँधी व नवज्योत सिंह सिद्धू इंदौर आएंगे प्रचार करने
इंदौर। लोकासभा चुनाव अब अंतिम दौर में पहुच चुका है, ऐसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम लोकासभा चुनाव के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश पचौरी इंदौर पहुचे और मीडिया से बात की , सुरेश पचौरी का कहना है कि लोकासभा चुनाव में बीजेपी की मध्यप्रदेश में सीट कम होगी , तो कांग्रेस की सीट बढ़ेगी, वही राहुल गांधी के बारे में कहा कि वह अच्छे नेता है।
किसानों की क़र्ज़ माफी को लेकर जिस तरह से बीजेपी प्रचार प्रासार कर रही है वह गलत है और शिवराजसिंह चौहान को देखना चाहिए कि उनके कार्यकाल में कितना कर्ज किसनो म माफ हुआ .
इंदौर लोकासभा सीट पर कई स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करने के लिए आएंगे , उस सूची में राहुल गांधी का भी नाम है, वहीँ नवजोत सिंह सिंधु भी प्रचार करने आएंगे , सुरेश पचौरी ने बीजेपी की विभिन्न प्रदेशों की स्थिति के बारे में प्रश्न खड़े किया ,उनका कहना था कि केरल ,बिहार , पशिचम बंगला ,यूपी में बीजेपी की क्या इस्थिति होगी यह देश देखेगा ।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की तो उस प्रश्न पर सुरेश पचौरी ने चुपी साध ली ,फिलहल सुरेश पचौरी ने बीजेपी पर आरोप लगाए।