वाट्सएप पर सौहार्द बिगाड़ने के लिए भड़काऊ मेसेज फॉरवार्ड करना पड़ गया भारी, इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर।पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर पूर्व जोन 2 श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा वर्तमान परिदृश्य को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्त में लिया।
वर्तमान परिदृश्य को लेकर पुलिस को विगत 1-2 दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति व्हाट्सएप ग्रुप पर लोक शांति व्यवस्था बिगाड़ने संबंधित आपत्तिजनक मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप पर कर रहा है।
इसी तारतम्य में दिनांक 3 नवंबर 2019 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की रिंगरोड खजराना चौराहा मजदूर टिन के पास उक्त व्यक्ति खड़ा है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर मौके से मोहम्मद वसीम पिता फारुख खान उम्र 32 साल निवासी 11/2, छत्रीबाग इंदौर को पकड़ा जिसका मोबाइल चेक करते लोक शांति व्यवस्था को बिगाड़ने संबंधित आपत्तिजनक मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप व मोबाइल नंबर पर भेजें गए हैं।
आरोपी वसीम का उक्त आचरण श्रीमान कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर द्वारा अंतर्गत धारा 144 के आदेश का उल्लंघन धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होने से आरोपी के विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी वसीम के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई।
जबकि पुलिस व प्रशासन द्वारा उक्त संबंध में व्यापक दिशा निर्देश सोशल मीडिया व अन्य माध्यमो से जारी किए गए हैं। उक्त आशय से सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत कर आपत्तिजनक मैसेज करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस व प्रशासन विभिन्न माध्यमों से पैनी नज़र रखे हुए हैं।