वाहन बेचने की फिराक में घूम रहे वाहन चोर को छत्रीपुरा पुलिस ने दबोचा
इंदौर – चोरी का वाहन बेचने आए वाहन चोर बदमाश को छत्रीपुरा पुलिस ने लाबरिया भेरु में मुखबिर की सूचना पर घेरकर पकड़ा।
वरिष्ठ अधिकारीगणो द्वारा शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु निर्देश दिये है इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गुरुप्रसाद पाराशर , नगर पुलिस अधीक्षक महोदय डीके तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा संतोष सिंह यादव द्वारा अपने अधिनस्थ पुलिस बल को वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण एवं निगरानी हेतु सख्त हिदायत दी है जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 17 अप्रैल 2019 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की लाबरिया भेरु में एक व्यक्ति हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बेचने के लिए लोगों से बातचीत कर रहा है जो संदेहास्पद है इस सूचना पर थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव द्वारा सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र मरमट, प्रधान आरक्षक रामशरण , आरक्षक अशोक को लाबरिया भेरु मैं घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने हेतु रवाना किया पुलिस बल ने लाबरिया भेरु जाकर देखा कि एक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल बेचने के लिए लोगों से बातचीत कर रहा था जिसने पुलिस को देख कर एकदम दौड़ लगा दी जिसे पुलिस बल ने आम जनता की मदद से दौड़कर घेराबंदी कर पकड़ा एवं उस व्यक्ति के कब्जे से हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक MP 09 MK 1549 काले कलर के बारे में पूछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया एवं ना ही वाहन के दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया, विस्तृत पूछताछ करते उक्त मोटरसाइकिल थाना छत्रीपुरा के अपराध क्रमांक 42/ 19 धारा 379 भादवि मैं चोरी गया वाहन होना पाया गया । आरोपी गोपाल उर्फ गोलू उर्फ राहुल पटेल पिता सुंदर लाल पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी नरेंद्र वालेकर का मकान बाराभाई इंदौर से विधिवत मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव एवं उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार मरमट , प्रधान आरक्षक रामशरण सोनकर , आरक्षक अशोक चौहान की भूमिका उल्लेखनीय है।