विकास के मद्दे पर ही भाजपा चुनाव लड़ती आयी है। और इस बार भी विकाश ही मुद्दा है लेकिन विरोधी पार्टीया जनता का ध्यान भटकाने दुष्प्रचार कर रही है। थावरचंद्र गहलोत
इंदौर लोकसभा बीजेपी उम्मीदवार शंकरलालवानी के कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा १ में हुआ। उद्घाटन में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोद, कृष्णमुरारी मोघे, अरविंद कवठेकर, रमेश मेंदोला, डॉ. उमाशशि शर्मा, अमरदीप मौर्य, आलोक दुबे, घनश्याम शेर,जयदीप जैन, नानूराम कुमावत, कमल वर्मा, राजेन्द्र शुक्ला, संदीप दुबे, गोलू शुक्ला, दीपक जैन, अश्विनी शुक्ला, संतोष गौर, नीता शर्मा, मनोज मिश्रा, चंदा सुरेंद्र वाजपेयी, चंगीराम यादव,भगवानसिंह चौहान, धीरज ठाकुर, लक्ष्मीनारायण साहू, दिनेश शुक्ला, शिवगुरु जोशी, मांगीलाल रेडवाल,सतीश शर्मा, वरुण पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर
थावरचंद गेहलोत ने कहा कि सभी विपक्षियो ने मिलकर एक गठबंधन बनाया, उसका नाम रखा महागठबंधन, लेकिन चुनाव के नजदीक आते आते महागठबंधन के नेता एक दूसरे को ठगने का काम करते रहे, और अब उनकी लड़ाईया भी सामने आने लगी है, विपक्ष के पास न तो नीति है, न नियत है, न ही नेता है। रोज सब सेहरा पहनकर निकलते है। खुद को हिन्दू साबित करने के लिये राहुल गांधी मंदिर मंदिर घूम रहे है, उनका सीजन चालू हो गया है इस अवसर पर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने अपनी राजनितिक जीवन यात्रा में सहयोगी रहे बीजेपी इंदौर के नेताओ की यदि साझा की।