विद्युत कर्मी ने बिजलीचोरी पकड़ी तो परिवार ने चाकू से हमला किया, आज़ाद नगर रिपोर्ट लिखाने पहुँचा टीआई ने मना कर दिया
आरके धुर्वे , जांच अधिकारी , आजाद नगर थाना ,इंदौर
एसके बाझिल , सहायक यंत्री ,मूसाखेड़ी झोन
कार्तिक सोनी , घायल कर्मचारी
इंदौर – पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले पा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के मुसाखडी झोन का बताया जा रहा है कि मुसाखेड़ी झोन पर पदस्थ कार्तिक सोनी मीटर रीडिंग लेने के लिए जब मूसाखेड़ी इस्थित आईडीए बिल्डिंग में गया तो वहां बिजली चोरी होते हुए दिखी जिसकी शिकायत कार्तिक सोनी ने वरिष्ठ अधिकारियों को की वही कार्तिक बिजली चोरी से सम्बन्धित विभागीय कार्रवाई करने लगा लेकिन जिन बदमाशो के द्वारा बीजली चोरी की जा रही थी उंन्होने कार्तिक पर हमला कर दिया बतया जा रहा है मनीष वर्मा गुट्टू वर्मा सहित पूरे परिवार ने कार्तिक पर हमला कर दिया और जमकर पीटा साथ ही बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कर्मचारी पर चाकू से भी हमला किया जिसके कारण उसके चेहरे और अन्य जगह चोट के निशाना है वही जब विधुत वितरण कम्पनी के कर्मचारी शिकायत लेकर थाने पहुचे तो उन आजाद नगर थानां प्रभारी ने शिकायत लेने से मना कर दिया और जिस परिवार ने विधुत वितरण कंपनी के कर्मचारी पर हमला किया उसी परिवार की महिला से छेड़छाड़ की रिपोर्ट करवाने का कहने लगे जिसके कारण विधुत वितरण कम्पनी के कर्मचारीयो में काफी रोष है और वह अब पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को करने की बात कह रहे है। वही पुलिस ने दोनो और से आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।