विद्युत वितरण कंपनी के एमडी के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोला : बर्खास्त कर्मचारियों को वापिस काम पर रखने का दबाव बनाया
जीके वैष्णव , उप यंत्री ,एवम अध्यक्ष विधुत वितरण कम्पनी सन्गठन , इंदौर
इंदौर – पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी के एमडी विकास नरवाल के खिलाफ कमर्चारी एकजुट हो गए है और उनके तुगलकी फरमान को लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात पश्चिम एमडी विकास नरवाल ने एक आदेश निकालते हुए विभिन्न झोनो पर तैनात अधिकारी और कर्मचारीयो को बर्खास्त कर दिया , जैसे ही इस आदेश की सूचना कर्मचारी सन्गठन को लगी वह बर्खास्त हुए अधिकारी और कर्मचारी के साथ खड़ा हो गया और एमडी के आदेश को तुगलकी आदेश बताते हुए उसे तत्काल रद्द करने की माग की , कहा जा रहा है कि जिस काम को आधार बनाकर उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है वह नियमो के खिलाफ है। वही इसको लेकर एमडी विकास नरवाल से मुलाकात कर बर्खास्त किये अधिकारियों और कर्मचारीयो को तत्काल बहाल करने की माग की जाएगी ,वही यदि एमडी ने इस मामले में तत्काल बहाल के आदेश नही निकाले तो मुख्य ऊर्जा सचिव से मुलाकात कर बर्खास्त हुए अधिकारियों को बहाल करने की माग की जाएगी और यदि इसके बाद भी अधिकारियों और कर्मचारीयो को बहाल नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा , वही कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अधिकारियों ने बर्खास्त हुए अधिकारियों और कर्मचारीयो को बहाल नही किया गया तो विधुत वितरण कम्पनी से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी फील्ड पर काम नही करेगे और यदि इस दौरान कोई बीजली से सम्बंधित तकनीकी समस्या आ गई तो उसका भी सुधार नही किया जाएगा । फिलाहल बर्खास्त हुए अधिकारियो और कर्मचारियो को बहाली के लिए एमडी और मुख्य सचिव से मुलाकात की जाएगी और उसके बाद भी बर्खास्त हुए अधिकारियों को बहाल नही किया जाएगा तो उग्र आंदोलन पूरे शहर में किया जाएगा ।