विधानसभा चुनाव के नतीजे हमारे लिए सबक है (राष्ट्रीय संघटन महामंत्री बीजेपी रामलाल)
विधानसभा चुनाव के नतीजे हमारे लिए सबक है (राष्ट्रीय संघटन महामंत्री बीजेपी रामलाल) सांसदों की फीडबेक रिपोर्ट में कई सांसदों की हालत खराब काटेंगे टिकट।ग्वालियर से नरेंद्र सिंह तोमर,मुरैना से अनूप मिश्रा,सागर से लष्मीनारायन यादव,भिंड से dr भगीरथ प्रसाद,राजगढ़ से रोडमल नागर, ओर धार से सावित्री ठाकुर बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक में फरवरी से मार्च तक के कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम की शुरुवात 10 फरवरी से सागर में होगी। कार्यक्रम में अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।