वृद्धजन दिवस पर सरकार को आयी वृद्धजनों की याद, आज इंदौर कलक्ट्रेट में वृद्धों के लिये विशेष जनसुनवाई आयोजित की की गयी
सुनवाई में 230 वरिष्ठजन ने कराया पंजीयन
इंदौर 01 अक्टूबर 2019
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (01 अक्टूबर) आज कलेक्ट्रेट में वृद्धों के लिये विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर (विकास) श्रीमती नेहा मीना द्वारा जनसुनवाई की गई। स्वास्थ विभाग द्वारा 100 से अधिक वृद्धजन का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गयी। 10 शतायु वरिष्ठजन का सामाजिक न्याय द्वारा सम्मान शाल-श्रीफल एवं 1000/- स्वीकृति पत्र देकर किया गया।
विशेष जनसुनवाई में पेंशन के 35 आवेदन भी प्राप्त हुए। वृद्धों को व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, बैशाखी, हियरिंग एड प्रदाय की गई। भरण-पोषण, अतिक्रमण, और बीपीएल राशन कार्ड बनाने के 19 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका परीक्षण उपरांत निराकरण किया जायेगा। शिविर में एसडीएम जूनी इंदौर, कनाड़िया, मल्हारगंज, राऊ ने जनसुनवाई की। जनपद पंचायत इंदौर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कुसुम मण्डलोई ने भी ग्रामीण क्षेत्र से आये वरिष्ठजन की सुनवाई की। कार्यक्रम का संयोजन संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तुर्की द्वारा किया गया।
कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र स्थापित
वृद्धजन के लिये कलेक्टर कार्यालय में वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र स्थापित किया गया, जिसका शुभारंभ कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने किया। इस केन्द्र के माध्यम से सोमवार से लेकर शुक्रवार तक अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक वृद्धजन की समस्याओं को सुना जायेगा तथा उनका निराकरण किया जायेगा परामर्श केंद्र पर शनिवार को ऑटिज्म सेरेबल पाल्सी के मेडिकल सार्टिफिकेट भी बनाये जायेंगे। यह परामर्श केन्द्र सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अमराई वरिष्ठ नागरिक परामर्श एवं महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ इंदौर के माध्यम से संचालित किया जायेगा।