वृद्धा को स्टेशन छोड़ने जा रहे ऑटोचालक ने फ़ोन पर बात करते हुए सुन लिया कि वो चार दिन के लिए जा रही है, अपने गैंग के साथ कर डाली 3 लाख की डकैती : इंदौर की एमआईजी पुलिस ने खोला मामला
इन्द्रेश त्रिपाठी , थाना प्रभारी , एमआईजी ,इंदौर
इंदौर – सोनकच्छ के पूर्व विधायक खूबचंद गोलिया की वृद्ध भोपाल निवासी बेटी से मिलने ऑटो बुक कर स्टेशन तक गई। रास्ते में वृद्धा ने बेटी को कॉल कर कहा वह चार दिन के लिए आ रही है। यह बात रिक्शा चालक ने सुनी और दोस्तों के साथ वृद्धा के घर चोरी की। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।
घटना इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र गुरुद्वारे के पीछे एलआईजी में रहने वाली 71 वर्षीय डॉली गोलिया के घर हुईं। उनकी एडवोकेट बेटी वीणा गौतम ने पुलिस को बताया की इंंदौर में मां, बहन हर्षा और भाई का बेटा रहता है। 12 जुलाई को तीनों इंटरसिटी से भोपाल आए। इससे पहले सुबह 6 बजे हर्षा ने जुगनू एप से ऑटो बुक किया। जूनी इंदौर क्षेत्र निवासी पंकज सिंह अपना ऑटो लेकर आया। तीनों ऑटो से निकले। रास्ते में मां ने वीणा को कॉल किया। पंकज यह सारी बात सुन रहा था। उसने वृद्धा को बात में लगाकर कई जानकारी जुटाई। फिर उन्हें स्टेशन उतारकर चला गया। और वृद्धा के सूने घर की जानकारी मिलने पर पंकज गैंग के साथ पहुंचा।
दरवाजे का ताला तोड़ा और एलईडी, पंखा, सोने के जेवर सहित 3 लाख का सामान चुरा लिया। इधर दो दिन बाद पड़ोसियों ने वृद्धा को फोन कर चोरी की जानकारी दी। इस पर एडव्होकेट बेटी अपनी मां को लेकर इंदौर आई। और देर रात को रिपोर्ट दर्ज करवाई। वही शंका जताई कि जुगनू ऑटो के रिक्शा चालक पंकज ने चोरी की होगी। उसने पंकज का ऑटो नंबर पुलिस को दिया। इस दौरान पुलिस ने आटो चालक मो पकड़ लिया वही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है वही पकड़े गए आरोपियों के पास से एक एलसीडी टीवी , सोने के मोती सहित कई अन्य सामान बरामद किया है फिल्हाल पकड़े गए आरोपियों के रिकार्ड भी चेक किये जा रहे है।