वैलेंटाइन डे पर यूपी पुलिस जोडों के साथ, जोड़ों से कोई बदतमीज़ी बर्दाशत नही, डीजीपी ने दिया सभी एस पी, ए एस पी को निर्देश
’वैलेण्टाइन डे’ को लेकर डीजीपी कार्यालय से जारी हुआ निर्देश। प्रदेश के सभी एसएसपी व एसपी को जारी हुआ निर्देश। होटल, पार्क व रेस्टोरेंट आदि जगहों पर नजर रखने के निर्देश। वैलेंटाइन डे पर विरोध प्रदर्शन को लेकर भी चौकस व मुस्तैद रहेगी पुलिस।
शामली पुलिस आयी आगे, करी जनता से अपील— सहमति व शालीनता से किसी जगह बैठे हुए या घूमते हुए जोड़ो को अनावश्यक रूप से परेशान करने वाले लोगों पर भी पुलिस की नज़र रहेगी। आज यूपी 100 के पीआरवी वाहन भी इन मामलों पर विशेष रूप से कड़ी निगाह रखेंगे।
कोई भी अशोभनीय दृश्य देखकर यूपी 100 को सूचना दे, खुद कोई कानून हाथ मे न लें :
सभी से यह अपील है कि कोई भी अनुचित या अशोभनीय दृश्य या कृत्य प्रकाश में आता है तो तत्काल पुलिस को / यूपी100 को सूचना दें। गुज़ारिश है कि स्वयं क़ानून हाथ में कदापि ना लें; अन्यथा आप स्वयं भी कार्यवाही की ज़द में आएँगे और क़ानून का शिकंजा आप पर भी कसेगा जिसके ज़िम्मेदार आप स्वयं होंगे।धन्यवाद – शामली पुलिस