व्यापार में लाभ कराने के लिए एक लाख की पूजा करवाने वाले गिरफ्तार, शातिर उल्टी लूट की रिपोर्ट लिखाना चाहते थे
प्रशांत चौबे – एएसपी
इंदौर के राउ थाना पुलिस ने ऐसे अंतर्राजीय ठग गिरोह को गिरफ्तार किया है जो झाड़ फूक के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। दरअसल राउ पुलिस को डायल 100 पर 2 लाख रुपए ठगी कि सुचना मिली थी पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे रमन शर्मा नाम एक युवक मिला पुलिस को उसकी बातों में संदेह लगा जबी उससे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वे लुधियान पंजाब का रहने वाला है और यहाँ यहाँ पर उसके दोस्त पीड़ित मनोज पाल के लिए यूपी से झाडफूक करने के लिए किसी बाबा और उसके चेले को साथ लाया है। मनोज कॉस्टमेटिक सामान का व्यापारी और पिछले 6- 7 माह से उसका व्यापार घाटे में चक रहा है। रमन ने 2 लाख रुपए में पूजा पथ करवाकर व्यापार में तुंरत फायदे की बात कहि थी और इसलिए वो अपने साथ फ्राड लोगों को साथ लाया और राउ स्थित एक होटल में पूजा करवाने की बात कही थी वही पर 2 लाख भी साथ में लाने को कहा था। पीड़ित मनोज को होटल में बिलाकर ठगों ने रुपए भी ले लिए और पूजा दूसरे दिन करवाने की बात कहि इस पर जब मनोज ने विरोध किया तो उलटा रमन ने पुलिस को ही फोन लगाकर पीड़ित के खिलाफ शिकायत कर रहा था पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 2 लाख रुपए भी बरमाद किए है।