व्हाट्सअप और वॉइस कॉल से पाक को भारतीय सेना की सूचना दे रहा था नवाब
जयपुर। पाक जासूस पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को व्हाट्सएप और वॉइस कॉल से भारतीय सेना की गतिविधियों की सूचनाएं गुप्त कोड के जरिए दे रहा था। इंटेलीजेंस पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है। यह जासूस जैसलमेर बाड़मेर से सटे सीमावर्ती इलाकों में पर्यटकों को घुमाने के दौरान सेना की गतिविधियों की सूचनाएं पाक भेजता था ।इंटेलीजेंस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की है।
अतिरिक्त महानिदेशक इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए सीआईडी की टीम ने संदिग्ध जासूस नवाब खां को जैसलमेर से गिरफ्तार किया था। नवाब खा जैसलमेर जिले के सम थाना इलाके का रहने वाला है। इसे 10 मार्च को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह 1 वर्ष पूर्व अपने माता-पिता के साथ धार्मिक यात्रा पर पाकिस्तान गया था । इस दौरान इसके पिता के दूर के रिश्तेदार ने होटल में पाक खुफिया एजेंसी के ऑफिसर से इसकी मुलाकात कराई थी। इस दौरान पाक खुफिया एजेंसी ने नवाब खां को प्रशिक्षण दिया और सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल नंबर भी दिए थे । नवाब पाकिस्तान में 22 दिन रुक कर आया था। इसके बाद से पाकिस्तान खुफिया एजेंसी द्वारा नवाब को अलग-अलग टास्क देकर उससे सैन्य गतिविधियों की जानकारी ली जा रही थी। इसके एवज में नवाब का को बड़ी धनराशि दी जाती थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैसा पहुंचाने के साथ ही पाक हैंडलर नवाब को अग्रिम टास्क भी देते थे । जिसे समय सीमा में पूरा कर व्हाट्सएप या वॉइस कॉल के जरिए गुप्त कोड में नवाब पाकिस्तान भेजता था। नवाब पिछले कुछ महीनों से सक्रिय था। खुफिया एजेंसियां इस पर निगरानी रख रही थी । सूचना भेजने की पुष्टि होने के बाद नवाब को गिरफ्तार कर लिया गया । गहन पूछताछ के लिए इंटेलीजेंस पुलिस नवाब खां को गिरफ्तार कर 10 मार्च को जयपुर ले आई जहां इससे आगे की पूछताछ की जा रही है।