शर्म करो सरकार ! आत्महत्या कर चुके किसान का शव उठाने के लिए न एंबुलेंस, न सड़क ऊपर से अस्पताल के गेट पर ताला, परिजनों को खटिया पर लाना पड़ा शव, पूरे देश में वीडियो वायरल, प्रदेश की थू थू
Indore- मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यू तो सरकारी अस्पतालो के कई किस्से है पर इंदौर के गोविन्द वल्लभ पंत जिला अस्पताल (govind vallabh district hospital) भी अब चर्चा का केंद्र बनते जा रहा है.
एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए खाट पर शव लेकर पहुँचे, जिसने भी देखा वह हक्का बक्का रह गया.
सरकारी दावों की पोल खोलती ये खबर इन्दौर के जिला अस्पताल की है, जी हां इंदौर में रुक रुक कर हो रही बारिश से गोविन्द वल्लभ पंत जिला अस्पताल में हाल बेहाल है ,
मृतक के परिजनों को शव कंधे पर उठाकर पोस्टमार्टम कक्ष तक ले जाना पड़ा। अस्पताल का निर्माण कम्पनी के अधिकारियों की लापरवाही से यह स्थिति बनी है गिट्टी मोरम से आस्थाई सड़क डंपरों के कारण सड़क पर गड्ढे हो गए, वाहन आने जाने में असमर्थ है इसलिए शव को खटिया पर लेकर परीजन को लेकर जाना पड़ा.
शव लेकर पहुचे परिजनों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और बताया कि लीलाधर पाटीदार जो किसान है उन्होंने अपने घर मे फांसी लगा ली थी जिसकी बॉडी परिजन खटिया पर लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के पहुचे थे लेकिन मेन गेट पर अभी ताला लगा था।