शहर के हर क्षेत्र में पैनी नज़र रखने के लिए अब सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम डेसेंट्रलाइज़्ड, आज़ाद नगर में लोग ‘आज़ाद’ न घूमें इसलिए वहीँ बनाया कण्ट्रोल रूम
इंदौ। शहर के पूर्वी क्षेत्र की पुलिस कमांड रोज़ नए नए तरीके ढूंढ रही है स्तिथि को काबू में रखने के लिए , इसी प्रयास में पुलिस अधीक्षक (पूर्व ) मो.यूसुफ क़ुरैशी की टीम द्वारा कॅरोना प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी तथा ड्रोन की मदद से तंग गलियों और घरों से बाहर निकले लोगों पर नजर रखी जा रही है क्यूंकि आजादनगर Azad Nagar Indore) करोना की दृष्टि से काफी संवेदनशील है अतः वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 3 श्री शशिकांत कंनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर द्वारा आजाद नगर क्षेत्र में बढ़ते कोरेना पॉजिटिव मरीजों को लेकर पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में लाक डाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही हेतु क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर जिसमें मुख्य रूप से गोल चौराहा हक मस्जिद, वाटर पंप, अकील राज दवाखाना, शेख अलीम पार्षद तिराहे पर 12 अलग अलग सीसीटीवी कैमरे एवं लाउडस्पीकर लगाकर थाने मैं कंट्रोल रूम बनाकर क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जा रही है अथवा समय-समय पर माइक के माध्यम से सूचित किया जा रहा है और नहीं मानने वालों के खिलाफ तत्काल मौके पर मोबाइल भेज कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस टीम के मुताबिक इन सभी गतिविधयों का क्षेत्र में प्रभाव दिख रहा है ;जिससे पुलिस को अपना कार्य सुचारू रूप से करने में आसानी हो रही है एवं भविष्य में क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या कम होने की संभावना है l