Madhya Pradeshइंदौर
शादियों में चोरी करने वाले राजस्थान के बावरिया गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, इंदौर की कई शादियों में की थी लाखों की चोरी, ऑटो वाले को लालच देकर करते तेरे की

Video Player
00:00
00:00
इन्दौर
स्लग – वायरल वीडियो मारपीट का….
एंकर – इंदौर में इन दिनों एक वीडियो सोश्यल मोडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे कुछ युवतियों द्वारा आपस मे जमकर मारपीट हो रही है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता कि किस तरह से युवतिया एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट कर रही है दरसअल यह वायरल वीडियो इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र के गोपाल मंदिर के पास का है और यह वायरल वीडियो 17 फरवरी का बताया जा रहा है जहा पर कुछ युवतियों में आपस मे विवाद हो गया था बस फिर क्या था फिर तो आपस मे युवतियों की जमकर मारपीट शुरू हो गई वही युवतियों द्वारा सराफा थाने में जाकर आवेदन जरूर दिया गया मगर पुलिस की समझाइश के बाद दोनों में राजीनामा होने के चलते मामला दर्ज नही किया गया..
बाइट – शॉट्स मारपीट के