शापिंग मॉल, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस 31 तक बंद लेकिन शराब दुकानें सिर्फ दो दिन, आज दोपहर बाद निकला इंदौर में शराब दुकानें बंद करने का आदेश, लॉक डाउन के आदेश में भी नहीं था शराब दुकान बंद करने हेतु उल्लेख, भारती न्यूज़ ने इस संबंध में कलेक्टर से बात की तो बोले अलग से दे दिया है इसका आदेश
डॉ सौरभ माथुर
बाइट – सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी , समारजीत सिंह बैंस
इंदौर। आज से दो दिन पहले इंदौर प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते अहाते तो बंद कर दिए थे लेकिन शराब दुकानें भूल गए थे, कल जनता कर्फ्यू के दिन भी दुकानें खुली होने से प्रशासन की खासी किरकिरी हुई थी हालांकि प्रशासन की तरफ से अन्य प्रतिष्ठानों के आदेश भी नहीं हुए थे।
आश्चर्य की बात तो ये है कि जहां जहां शॉपिंग मॉल व अन्य प्रतिष्ठान को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं वहीं शराब की दुकानों को सिर्फ मुख्य लॉक डाउन के दिन यानी कि 25 मार्च तक ही बंद रखा गया है। इस मामले पार भारती न्यूज़ टीम ने आबकारी आयुक्त श्री सोनी से भी बात करने की कोशिश की लेकिन वो इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे।
आज सुबह इंदौर के लॉक डाउन का आदेश तो आ गया था लेकिन उसमें शराब दुकानें बंद करने का कोई उल्लेख नहीं था जिसे लेकर पुलिस भी पसोपेश में थी, आज दोपहर तक भी जब आदेश निकलने कि सूचना नहीं मिली तब भारती न्यूज़ के संपादक डॉ सौरभ माथुर ने कलेक्टर श्री लोकेश जाटव से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया
शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश अलग से दे दिया है, जिसकी सूचना सभी संबंधित विभागों में पहुंच गई है
शराब दुकानों को संभवतः ये आदेश दोपहर बाद मिला होगा क्यूंकि आज तकरीबन दो बजे तक सभी दुकानों खुली थीं।