शाबाश इंदौर पुलिस ! जिस होटल में बदमाशों ने चाकू चला आतंक मचाया उसी होटल में पुलिस ने उन्हीं गुंडों से करवाई झाड़ू, टेबल सफाई, कान पकड़ के मंगवाई माफी , लगे पुलिस जिंदाबाद के नारे
इंदौर पुलिस ने होटल संचालक पर चाकू से हमला करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और बदमाशों को पुलिस ने सबक भी सिखाया। पुलिस दोनो बदमाशों को उसी होटल खाना खजाना में ले गई,वहां पुलिस ने उनसे होटल में सफाई कराई, प्लेट के साथ बर्तन धुलवाए और उठक-बैठक भी कराई जिसके बाद छेत्र के लोगो ने पुलिस की प्रशंशा करते हुवे जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
दरअसल इन्दौर के खजराना थाना छेत्र के जमजम चौराहे की खाना खजाना होटल में पिछले दिनों ठंडी रोटी देने पर बदमाशों ने चाकू से होटल संचालक पर हमला करने की कोशिश की थी व होटल में तोड़फोड़ की थी, पूरी घटना होटल में लगे सिसिटीवी कैमरे में कैद हो गई थी , होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू की ओर देर रात पुलिस ने बदमाश रफीक परदेशी उर्फ पाउडर उसके दो बेटे छोटू उर्फ फरीद और आसिफ के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार कर उन्हें सबक सिखाया, पुलिस उन्हें थाने से पैदल खाना खजाना होटल तक ले गए,यहां पर होटल की झूठी प्लेटें धुलवाने के साथ उनसे सफाई भी करवाई, उठक-बैठक लगवाते हुए बदमाशी नहीं करने की कसम खिलाई गई।
बदमाशों ने होटल मालिक से माफी भी मांगी है,पुलिस के मुताबिक रफीक परदेशी पर पहले के अपराध भी दर्ज है, उसकी गुंडा फाइल कर रासुका के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस की इस कार्यवाही से जहां छेत्र के जनता में खुशी का माहौल नजर आया और रहवासियो ने पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए वहीं दूरी ओर अब छेत्र के गुंडों में भय का माहौल नजर आने लगा है।
बाईट – दिनेश वर्मा,टीआई