शामली जनपद की स्थापना (2011) के क़रीब 8 वर्षों बाद जनपद वासियों को महिला थाने की सौग़ात मिली है
शामली – 6-जून-2019 को जनपद में स्थापित महिला थाने का सुन्दरीकरण, भवन की मरम्मत, वृक्षारोपण, जनशक्ति व उपकरणों का व्यवस्थापन आदि पूर्ण करने के उपरान्त विधिवत लोकार्पण करने का कार्य 16-जुलाई-2019 को डीआईजी सहारनपुर रेंज श्री उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा सम्पन्न किया गया।
सम्पूर्ण जनपद की महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई के लिए जनपद में एक बड़ी जन-सुविधा का सृजन हुआ है; इससे महिलाओं व बच्चियों को काफ़ी राहत मिलने वाली है।
जनपद में महिला थाने की स्थापना से मीडिया समेत समस्त जनमानस, ख़ासकर महिलाएँ, काफ़ी ख़ुश व सकारात्मक नज़र आए।
शामली कप्तान अजय कुमार के द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर तेज़ी के साथ महिला थाने की स्थापना व संसाधनों से लैस करने के कठिन कार्य को महज़ 40 दिनों में पूर्ण करने को लेकर समस्त मीडिया, जनमानस व जन प्रतिनिधियों ने मुक्त कण्ठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की है। साथ ही, एसपी द्वारा बालिका सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्रयासों व दिए जाने वाले समय के लिए भी सभी ने समवेत स्वर में सराहना की।