Crime
शामली में अपराधियों के खिलाफ रोज़ कसता ‘शिकंजा’, 24 घंटे में तोड़ी ‘बत्तीसी’
शामली, उत्तर प्रदेश। शामली एसपी अजय कुमार ने आने के बाद से लगातार अपराधियों पर एक के बाद एक सर्जिकल स्ट्राइक कर अपराध की कमर तोड़ दी है
”ऑपरेशन शिकंजा” के तहत पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 32 (बत्तीस) अभियुक्तों की धरपकड़ हुई है जिसका थानावार विवरण निम्न है :
झिंझाना-5, कोतवाली-1, गढ़ी पुख़्ता-3, आदर्शमण्डी-9, बाबरी-5, कैराना-4, थानाभवन-4, कांधला-1.
पुलिस की निष्पक्ष कार्यशैली व लगातार मुस्तैदी के चलते आमजनमानस में पुलिस के प्रति बढ़ा विश्वास और सुरक्षा का एहसास हुआ मज़बूत।