स्मैक की खरीद-फरोख़्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भण्डाफोड़, श्यामली SP को रोज़ नई सफलता
शामली, उत्तर प्रदेश 30 जनवरी
स्मैक की खरीद-फरोख़्त करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भण्डाफोड़। गिरोह के 09 शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार व भारी मात्रा में डोडा पोस्त व स्मैक हुआ बरामद
शामली कप्तान अजय कुमार के नेतृत्व में अभी कुछ दिन पहले ही थाना कैराना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार व नशाखोरी के खिलाफ़ लोगों को एकत्रित कर जागरूक किया गया था व चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान की सफलता के लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया था।
गठित टीम ने हरियाणा के रास्ते होकर स्मैक का कारोबार करने वाले 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इन सभी को दबोच कर सलाखों के पीछे का रास्ता दिखाया गया। शामली पुलिस के इस कार्य की आमजनमानस के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। एसपी ने गिरफ़्तारी करने वाली टीम को ₹ 10 हज़ार का ईनाम दिया है।