शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में मनाया गया हरियाली महोत्सव कॉलेज को विश्वबैंक परियोजना से मिले 22 करोड़ रूपये उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा कॉलेज को संभाग का उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाने की अपील
इंदौर 11 अगस्त,2019 हरियाली महोत्सव के तहत आज शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर में उच्च शिक्षा और खेल युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री विनय बाकलीवाल उपस्थित रहे। परिसर में तीनों अतिथि द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. सुरेश सिलावट द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया और अतिथियों के समक्ष विद्यार्थियों के हित के लिये बहुत लंबे समय से लंबित मांगों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया, जैसे-टेनिस कोर्ट का डेकोटर्फ, बास्केटबॉल का डेकोटर्फ, क्रिकेट स्टेडिम तथा 100 कन्या छात्रावास का निर्माण आदि, मंत्री श्री पटवारी द्वारा प्राचार्य द्वारा मांगी सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वसान दिया और यह भी आश्वासन दिया कि अगले वर्ष तक ये मांगे मूर्तरूप ले लेगीं।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी द्वारा यह भी सभी प्रध्यापकों से अनुरोध किया गया कि प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के उत्कृष्ट महाविद्यालय को आपके और अधिक ऊचाई तक पहुंचाना है। सरकार द्वारा होलकर विज्ञान महाविद्यालय को संभाग का उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में विकसित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। विश्व बैंक परियोजना के तहत लगभग 22 करोड़ रूपये का अनुदान महाविद्यालय को स्वीकृत किया गया है ।कार्यक्रम को स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भी सम्बोधित किया।
अतिथियों को महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम एनएसएस के स्वयंसेवकों/ एनसीसी के कैडेट्स द्वारा कराया गया। महाविद्यालय परिवार के समस्त प्रध्यापकों, कर्मचारियों द्वारा अतिथियों को स्वागत किया गया।