शाहरुख ख़ान की फिल्म रईस कि तरह शराब तस्करी कर रहे थे, शाही पनीर से भरे ड्रम के बीच थैली में ब्लेंडर्स प्राइड की तस्करी हो रही थी, द्वारकापुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाइट – पुनीत गहलोत सीएसपी इंदौर
इंदौर – इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो शाहरुख खान की आई फिल्म रईस की तर्ज पर शराब सप्लाई करने का काम करते थे जी हां यह चौंकाने वाली बात है कि रईस फिल्म जिस तरह शाहरुख को अवैध शराब करते दिखाया गया था ठीक उसी तरह इंदौर से भी एक गिरह खाने पीने की चीजों में अवैध शराब भरकर गुजरात भेज देता था। इसी फिल्म को देखने के बाद गिरोह ने गुजरात में शराब सप्लाई करने के लिए आचार के कंटेनर और नमकीन सामानों में अंग्रेजी वह देसी शराब रखकर सप्लाई करने का काम शुरू कर दिया मुखबिर की सूचना के बाद गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से कुल 63 लीटर शराब बरामद की गई है।
दरअसल मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ऑटो में शराब तस्करी का अवैध परिवहन किया जा रहा है पुलिस ने एक टीम गठित कर चेकिंग अभियान लगाया गया ऑटो रिक्शा को रोकने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस काफी देर तक तो मुखबिर की सूचना पर शराब को ऑटो में ढूंढती रही लेकिन कुछ हाथ नही लगा ऑटो में रखे ऐसे कंटेनर कि जब जांच की गई तो पहले तो उनमें अचार से भरे कंटेनर नजर आए लेकिन अंदर अचार की तफ्तीश की गई उसमें रखी तकरीबन 63 बोतल अंग्रेजी वह देसी शराब बरामद की गई पुलिस भी इन बदमाशों के हुनर को देखकर अचंभे में पड़ गई जब विस्तार से इन तीनों बदमाशों से पूछताछ की गई तो एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया दरअसल गिरोह का मुख्य सरगना राकेश राठौर और नितिन सहित एक अन्य साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपियों ने शाहरुख खान की फिल्म आई रईस को देखने के बाद गुजरात में सप्लाई का काम शुरू किया जहां राजेश के बने एक गोदाम में शराब को अचार के कंटेनर और नमकीन में भरा जाता था और ऊपर से अचार या नमकीन भर कर इन्हें छुपा दिया जाता था जिससे यह गिरोह अपना काम आसानी से करता रहे और किसी के हफ्ते तक ना चढ़े पूछताछ में तीनों आरोपियों ने गिरोह के अन्य दो और साथियों के नाम कबूल की है जो कि गुजरात में रह कर सप्लाई की गई शराब को ठिकाने लगाने का काम करते थे फिलहाल मध्य प्रदेश के अलावा इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं जहां बड़े पैमाने में शराब तस्करी का काम किया जा रहा था फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है वहीं गिरोह के अन्य और भी जो सदस्य हैं उनकी तलाश की जा रही है।