शिक्षिका के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए 11 हज़ार, बिना ओटीपी आये ही डिजिटल ट्रांसक्शन से उड़ा पैसा
ईशा दोषी, शिकायतकर्ता
अमरेंद्र सिंह – एएसपी – क्राइम ब्राँच
इंदौर – शहर में एक शिक्षिका से ऑनलाइन फूड का अनूठा मामला सामने आया है। फ्रॉड ने महज 10 से 11 मिनट के अंदर उनके खाते से हजारों रुपए उड़ा दिए। इस संबंध में शिक्षिका ने पुलिस जनसुनवाई में शिकायत की है। खास बात ये है कि फ़ोन पर बिना कोई ओटीपी या डिजिटल ट्रांजेक्शन किए बिना ही ये रुपए बैंक अकाउंट से डिडक्ट होते चले गए। अब बैंक भी पुलिस कंप्लेंट के बाद इस पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है।
इंदौर पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाली ईशा दोषी ने बताया कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। इस संबंध में उन्होंने एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह से शिकायत की है । उनका कहना है कि वह घर में व्यस्त थी तब उनके खाते से हजारों रुपए निकल गए। करीब 22 ट्रांजैक्शन में उन्होंने पाया कि उनके मोबाइल में एक भी ओटीपी नहीं आया है। इस संबंध में उन्होंने बैंक में शिकायत की जहां से उन्हें पता चला कि फ्रॉड ने उनके खाते से आइट्यून जोकि एप्पल मोबाइल की ऐप है की मदद से रुपए निकाले हैं। मामले में एएसपी ने क्राइम ब्रांच से जांच कराने की बात कही है । इस तरह का ये पहला मामला हो सकता है जिसमे बिना किसी ओटीपी या डिजिटल ट्रांजेक्शन के बिना है अकाउंट सेरुपए निकले हो। हालाँकि इंटरनेशनल नेट बैंकिंग में इस इस तरह के फ्राड जरूर होते है जिनमे ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती। पीड़ित ने इस मामले की जब स्टेट बैंक में शिकायत की तो उनका भी कहना है कि वे पुलिस शिकायत के बाद ही कुछ एक्शन लेंगे। मामले में क्राइम ब्रांच को जाँच सौपी गई है।