श्यामली पुलिस नॉन स्टॉप : रिक्शा चालक बन कई दर्जनों वारदात करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह दबोचा
दिल्ली से सटे श्यामली मे SP अजय कुमार पांडे के नेतृत्व में श्यामली पुलिस नॉन स्टॉप अपराधियो पर कार्यवाही कर रही है ।
इस बार रिक्शा -सवारियों के साथ लूटपाट करने वाले अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह का भण्डाफोड़-02 नफ़र शातिर अपराधियों को सरगना सहित किया गया गिरफ्तार; हज़ारों की नक़दी और सवारियों से लूटे गये तमाम महत्वपूर्ण सामान/ आई कार्ड हुए बरामद*
दबोचे गये दोनो लुटेरे जनपद मुज़फ़्फ़र नगर के रहने वाले हैं और इन्होंने भोली-भाली सवारियों को रिक्शे पर बिठाकर सुनसान इलाक़े में ले जाकर उनसे लूटपाट करने की बात को क़बूल किया है।*
इन लुटेरों ने रूड़की; और खतौली, मुज़फ़्फ़रनगर में भी पूर्व में घटना किया जाना स्वीकार किया है। जिसकी जाँच संबंधित ज़िलों से कराई जा रही है। इन अपराधियों को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम को शामली कप्तान अजय कुमार के द्वारा 10 हज़ार रूपये का नक़द पुरस्कार प्रदान किया गया है।