संकड़ी गलियों में घर के बहार खाट डाले हुए , खेलते हुए मिले लोग, पुलिस जीप को गलियों में घुसते देख मची भगदड़ – भारी बसावट वाली कॉलोनी में कोरोना का ख़तरा देकते हुए पूरे जाप्ते के साथ गश्त शुरू
इंदौर। शहर में कच्ची बस्तियों में और भारी बसावट वाली पिछड़ी हुई कॉलोनियों में कोरोना (corona indore) का खतरा देखते हुए इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भारी जाप्ते समेत गलियों में गश्त कर रहें हैं।
ऐसा ही नज़ारा दिखा लसूड़िआ क्षेत्र की बापू गाँधी नगर , लोहा मंडी , नेपानिया बस्ती में जहाँ टी आई संतोष डूडी तंग गलियों में घूमें तो वहां कई लोग अपने घर के बहार खाट डाले, तो कोई इकट्ठे हो लूडो खेलते नज़र आये जिसपर उन्होंने तुरंत अनाउंसमेंट करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
गली में पुलिस जीपें घुसते देख आधे लोग तो अपने घर में तुरंत घुस गए और बाकी भी घर की और भाग लिए, जैसी स्तिथि शहर में है , वैसी स्तिथि में हर छोटी गली और संकड़ी कॉलोनी में ऐसी गस्त अत्यंत ही आवश्यक हो गयी है क्यूंकि भारी बसावट वाली जगह ही सबसे अधिक संक्रमण का खतरा है।
बाइट – संतोष डूडी , टी आई , लसूड़िआ