Crime
इंदौर के पॉश एरिया विजय नगर में रंजिश के चलते भाड़े के शूटरों ने संदीप अग्रवाल की गोली मर के हत्या कर दी
इंदौर के पॉश एरिया विजय नगर में रंजिश के चलते भाड़े के शूटरों ने संदीप अग्रवाल की गोली मर के हत्या कर दी
विजयनगर CSP पंकज दिक्सित से मिली जनजकरी के अनुसार आज शाम लगभग 7 बजकर 5 मिनट पर संदीप अग्रवाल काम्प्लेक्स में सीढ़ी से उतारकर बाहर खड़ी गाड़ी की ओर बढ़े तभी गाड़ी में बैठने से पहले दुपहिया वाहन में दो बदमाश आये जिन्होंने उन्हें 3 से चार गोलिया मारी उसके बाद एक और बदमाश वहाँ दिखाई दिया, पुलिस CCTV की गहन जांच करके बदमाशो का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के अनुसार उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालात बहुत ही गंभीर बानी हुई है जबकि प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उन्होंने वही दम तोड़ दिया था।
पूरी घटना का दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज