सभी कलेक्टर्स लोकसभा निर्वाचन के सदंर्भ में रूल ऑफ लॉ का पालन करें। सभी जिलों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु रूल ऑफ लॉ के अनुसार कार्य दिखना भी चाहिए। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी
सभी कलेक्टर्स लोकसभा निर्वाचन के सदंर्भ में रूल ऑफ लॉ का पालन करें। सभी जिलों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु रूल ऑफ लॉ के अनुसार कार्य दिखना भी चाहिए। यह निर्देश संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज कमिश्नर कार्यालय में संपन्न कलेक्टर्स कांफ्रेंस में दिये। बैठक में इंदौर संभाग के खण्डवा कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, जिला पंचायत के सीईओ व स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, प्रधानमंत्री सड़क योजना और महिला एवं बाल विकास के संभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में ‘‘जय किसान ऋण माफी योजना‘‘ में कलेक्टर खंडवा श्री विशेष गढ़पाले द्वारा किये गये कार्यों को सराहा गया, वहीं खरगोन में अभी और काम किये जाने की आवश्यकता जताई।
कृषि ऋण माफी योजना के काम में तेजी लाने के निर्देश
कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने जय किसान कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों के खातों को आधार कार्ड से जोड़ जोड़ने के काम में तेजी लायें। इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में खण्डवा जिले में अभीतक सराहनीय कार्य किया हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि आयकरदाता, शासकीय सेवक और मृत व्यक्तियों के नाम ऋण माफी सूची से हटा दिये जाये। किसानों से पात्रता अनुसार सफेद, हरा व गुलाबी फार्म तीन दिन में भरवाकर परीक्षण कर लिया जाये। शासन का उद्देश्य है कि अन्नदाता किसानों को संरक्षण दिया जा जरूरी है। कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर मर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदे के लिए आगामी 23 फरवरी तक किसानों का ऑनलाइन पंजीयन कर दिया जाये। सभी पात्र किसानों का पंजीयन जरूरी हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने के निर्देश
कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने कलेक्टर्स से कहा कि वे लोकसभा निर्वाचन की तैयारी तेजी से शुरू कर दें। सबसे पहले 10 दिन में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली अद्यतन करें। कोई भी व्यक्ति, जिसने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है, परीक्षण उपरांत वंचित न रहें। निर्वाचन आयोग के फार्म-6 भरने से निर्वाचक नामावली में नाम जुड़ता है, फार्म-7 भरने से नाम हट जाता है और फार्म-8 भरने से मतदाता अपने नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, फोटो और पता में संशोधन करा सकता है। उन्होने कहा कि इंदौर संभाग के सभी जिलों में मतदाता परिचय पत्र तत्काल वितरित करें। इसके अलावा जिले में अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। जिलाबदर, रासुका और धारा-144 संबंधी प्रक्रिया शुरू की जाये।
ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश
ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना में आगामी 31 मार्च तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। काम में रूचि न लेने वाले हितग्राहियों के खिलाफ राजस्व वसूली हेतु आदेश जारी करें। ज्ञातव्य है कि इंदौर जिले में प्रधानमंत्री योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 99 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो गया हैं। बुरहानपुर में 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो गया हैं। इंदौर संभाग में अभी तक औसतन 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो गया हैं। उन्होने कहा कि मनरेगा योजना के तहत आगामी गर्मी में पहाड़ो पर गड्डे खोदकर वर्षा ऋतु में सघन वृक्षारोपण किया जाये। बीरान पहाड़ियों पर हरियाली दिखनी चाहिए। इसके अलावा पहाड़ियों पर गड्डे खोदकर और नदी-नालों पर स्टाप डैम बनाकर जल संरक्षण किया जाये। नदियों के अपवाह क्षेत्र को बाधित करने वा…