सरकारी दवाइयों को ‘ठिकाने’ लगाने के लिए ले जा रहे थे, मिडिया ने रंगे हाथों पकड़ा घोटाला : इंदौर के लाल अस्पताल की करतूत
इंदौर के लाल अस्पताल में बड़ी मात्रा में बाथरूम में रखी दवाइयो को ठिकाने लगाया जा रहा था जिसकी खबर मीडिया को लगी जैसे ही मीडिया असप्ताल में पहुंची तो मिडिया को सामने देख अस्पताल में हड़कम्प मच गया वही मीडिया के अस्पताल से निकलते ही दवाइयों को गायब कर दिया और यूज़ हुई दवाइया व बोतल को रख दिया गया।
एमपी शर्मा सिविल सर्जन
वही जब लाल अस्पताल अधीक्षक आशुतोष शर्मा को इस पुरे मामले की जानकारी दी गई तो शर्मा ने कहा कि ये साप्ताहीक रूटीन है इसके तहत इस्तेमाल हुई दवाइयों के कवर व बोटल नष्ट करने के लिए ले जाया है रहा जब की कैमरे कुछ और ही कह रहे है ।
कैमरे में साफ पैकिंग की दवाइयां दिख रही है वही मीडिया की सूचना पर तुरन्त सिविल सर्जन अस्पताल पहुंचे तब तक वहा का नज़ारा कुछ और ही था जो वीडियो में देखा जा सकता है।
घोटाले की बात इसलिए कही जा रही है की जो तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं वो कोई और ही कहानी बयां कर रहीं हैं। अब देखना होगा की जांच कर मीडिया के दिखावे के लिए सही जांच होती है या फिर खानापूर्ति कर के मामले को रफा दफा किया जाता है और इतने बड़े दवा घोटाले में किस किस को सजा मिलती है।