सागर का व्यापारी कार टकराने की मामूली बात पर मार गया था निगम कर्मी को चाकू, सारे सबूत जुटाने के बाद भी विजय नगर थाने ने नहीं की कार्यवाही, आज कोर्ट ने बंद लिफाफे में पुलिस को दिए कार्यवाही करने के आदेश
बाईट – कृष्णकुमार कुनहरे वकील
इन्दोर – इन्दोर के विजय नगर थाना क्षेत्र में मामूली कार टकराने को लेकर विवाद कर निगम कर्मचारी पर चाकुओं से हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तार नही करने और कार्यवाही से पुलिस द्वरा कार्यवाही नही करने को लेकर पीड़ित निगम कर्मचारी ने जिला न्यालय से लगाई गुहार ने न्यालय ने बन्द लिफाफे में इन्दोर पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है पीड़ित निगम कर्मचारी के वकील कृष्ण कुमार कुनहरे ने बताया कि निगम के दलित कर्मचारी को कार की टक्कर की मामूली बात पर सीने पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाला अज्ञात आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने विजय नगर पुलिस से शिकायत की थी वही पिछले दिनों में सागर पुलिस केबल व्यवशायी संजीव अग्रवाल को इन्दोर लेकर आई थी मीडिया की खबर को देखकर पीडित अज्ञात आरोपी की पहचान की थी लेकिन पुलिस द्वरा उचित कार्यवाही नही किए जाने के बाद इन्दोर जिला न्यायालय में याचिका दायर की थी साथ ही आरोपी की पहचान के सबूत को जब्त नही करने से,पीड़ित की रेकी करवाने,फोन पर राजीनामा की धमकी देने के प्रमाण पर भी आरोपी की गिरफ्तारी नही करने से पीड़ित ने सारे सबूत कोर्ट के माध्यम से पुलिस को सोपे जाने और निष्पक्ष अनुसंधान कोर्ट की मॉनिटरिंग में करवाये जाने की मांग वाली याचिका पर जिला कोर्ट ने बंद लिफाफे में दिए गए सबूत पुलिस को सौपते हुए बिन्दुओ पर अनुसंधान करने का निर्देश देते हुए पुलिस को लेटर जारी कर आगामी दिनाक को केस की प्रोग्रेस/स्टेटस रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए है