साबुन से भरा ट्रक लूटने वाली गैंग को ट्रैक व माल समेत यूपी की मैनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा, आईजी कानपुर ने पुलिस टीम को दिया 50 हज़ार का ईनाम, यूपी के मशहूर आईपीएस व मैनपुरी के नए एसपी अजय कुमार ने अपनी नई पोस्टिंग संभालते ही मचाया अपराधियों में हड़कंप
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश। यूपी में अपराध का कमर तोड़ इलाज करने वाले मशहूर आईपीएस अजय कुमार ने अपनी नई पोस्टिंग मैनपुरी में भी बिना वक़्त ज़ाया किए कमाल दिखाना शुरू कर दिया है।
यहां उनका हाल चाल दस्ता खासी वाहवाही बटोर रहा है तो वहीं अपराध के खिलाफ उनका पुराना मुठभेड़ अंदाज़ एक के बाद एक अपराधियों कि कमर तोड़ रहा है।
ऐसे ही घटनाक्रम में एक अन्तर्जनपदीय 5 सदस्यीय ट्रक डकैती गैंग का भंडाफोड़ किया गया व डकैत दबोचे गए। हरदोई में घटित ‘ब्लाइण्ड केस’ का अनावरण
करते हुए लूटा गया ट्रक मय शत प्रतिशत माल (रूपया 10 लाख से भी अधिक क़ीमत का ‘विदिशा’ ब्रांड का साबुन भी बरामद कर लिया गया है।
घटना में प्रयुक्त एक्सेंट कार हुई बरामद भी बरामद कर ली गई है वहीं डकैतों का सरगना नीरज तिवारी कानपुर देहात का रहने वाला है। शेष 4 बदमाशों में से 2 कानपुर नगर के, 1 मैनपुरी का तथा 1 मनोज मौर्या नामक बदमाश जनपद मिर्ज़ापुर का रहने वाला पाया गया है। बीती रात थाना कुर्रा क्षेत्र में मुठभेड़ में सभी डकैतों को गिरफ़्तार किया गया है व उनके क़ब्ज़े से 4 तमंचे, और भारी मात्रा में ज़िन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
इस ख़ुलासे पर आई जी रेंज कानपुर श्री मोहित अग्रवाल जी ने ₹ 50,000 का ईनाम दिया है जबकि इस कुख्यात ट्रक डकैती गैंग को ध्वस्त करने वाली टीम को एसपी मैनपुरी ने ₹ 25,000 का ईनाम दिया है।