सायबर छापे के मास्टर माइंड अमेरिका में बैठा , वहां की एजेंसी से डाटा लेकर करते थे अमेरिकी नागरिको से ठगी।जांच में जुटी सायबर पुलिस
जितेंद्र सिंह , एसपी सायबर पुलिस , इंदौर
राज्य साबयर पुलिस ने पिछले दिनों एक बड़े रैकेट का खुलासा किया , जिसमे इंदौर में संचालित हो रहे एक अंतरष्ट्रीय काल सेन्टर पर छापामारा और अस्सी से अधिक युवक और युवतियों को गिफ्तार किया गया वही तीन आरोपियों को पूरे रैकेट का सगना बनाया गया , इन्ही तीन आरोपियों से सायबर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है इसी दौरान तीन आरोपियों ने सायबर पुलिस को जानकारी दी कि उन अमेरिका के ही रहने वाले को चिन्हित करते थे और उनका डाटा लेते थे फिर उन्हें अलग अलग योजनाओ के माध्यम से जाल में फंसा कर वारदात को अंजाम देते थे इस दौरान कई अमेरिकी नागरिको को इन्होंने निशाना बनाया,वही जिस एजेंसी से यह अमेरिकी नागरिको का डाटा लेते थे वह भी अमेरिका की ही है और वह कम्पनी ही कुछ रुपये लेकर इन्हें डाटा दे देती थी , वही अमेरिका के कुछ नागरिको की तलाश में सायबर पुलिस जुटी हुई है जिनसे इस तरह की वारदात हुई है वही गिरोह का एक सदस्य सन्नी अमेरिका में ही रहता है और वही इन तीनो आरोपियों की वहा से बैठकर मदद करता था फिलहल सायबर पुलिस कई बिन्दुओ पर जांच में जुटा है वही पूरी कार्रवाई में अमेरिकी कनेक्शन तो आ गया वही यह किसी तरह से अमेरिकी नागरिको को जाल में फँसाते थे जिसकी भी जांच में जुटी हुई है फिलहल सायबर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इसमें कई और खुलासे हो सकते है।