‘ सारे रसूखदारों माफियाओं की कुंडली तैयार कर लो, इनका सफाया करने का वक़्त आ गया है ‘ – देर रात इंदौर एसएसपी की दो टूक, आज सुबह लाेकस्वामी पर चल गया जेसीबी
इंदौर – जीतू सोनी के साथ शुरू हुआ ऑपरेशन क्लीन अब अपनी रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है , इसी क्रम में मंगलवार देर रात एसएसपी ऑफिस में गोपनीय बैठक रखी गई जिसमें एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने इंदौर शहर के दोनों एसपी , मोहम्मद यूसुफ कुरैशी व अवधेश गोस्वामी को बुलाया था जिसमें उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिए कि जो भी रसूखदार माफिया के रूप में काम कर रहे हैं उन सब की पूरी कुंडली निकाली जाए , उस पर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई शुरू की जाए।
साथ ही उन सभी संदिग्ध अफसरों की भी जांच चल रही है जिन पर जीतू सोनी को मदद करने का आरोप है, सूत्रों की माने तो उन सभी अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होने की संभावनाएं हैं जो इस इन्वेस्टिगेशन में दोषी पाए जाते हैं।
असल में जीतू सोनी जैसे बड़े रसूखदार पर कार्यवाही होने से अब पुलिस और प्रशासन के लिए आगे के रास्ते भी खुल रहे हैं वही इतनी जबरदस्त कार्यवाही देखकर शहर के अन्य रसूखदार माफिया घबराए हुए हैं क्योंकि अभी तक शहर के जाने-माने रसूखदार जीतू सोनी पर हाथ डालने से पहले हर कोई दो बार सोचता था और कुछ तो सोच भी नहीं पाते थे।
लोकस्वामी का किला ढहने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि पिछले 6 महीने में इंदौर के बड़े रसूखदार और माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई है जिसमें मुख्त्यार का मामला भी शामिल है।
इसी मामले में कल जीतू सोनी पर चार और मुकदमे दर्ज किए गए साथ ही आज सुबह लोकस्वामी के प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थित दफ्तर पर भी निगम का बुलडोजर चल गया।